Ganesh Chalisa in Hindi with meaning Lyrics | PDF Download | गणेश चालीसा

गणेश चालीसा | Ganesh Chalisa in Hindi with meaning | lyrics

।। दोहा ।।

जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल ।
विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल ।।

।। चौपाई ।।

जय जय जय गणपति गणराजू ।
मंगल भरण करण शुभः काजू ।।

जै गजबदन सदन सुखदाता ।
विश्व विनायका बुद्धि विधाता ।।

वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।
तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ।।

राजत मणि मुक्तन उर माला ।
स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ।।

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।
मोदक भोग सुगन्धित फूलं ।।

सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।
चरण पादुका मुनि मन राजित ।।

धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।
गौरी लालन विश्व-विख्याता ।।

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।
मुषक वाहन सोहत द्वारे ।।

कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।
अति शुची पावन मंगलकारी ।।

एक समय गिरिराज कुमारी ।
पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ।।

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा ।
तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा ।।

अतिथि जानी के गौरी सुखारी ।
बहुविधि सेवा करी तुम्हारी ।।

अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा ।
मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ।।

मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला ।
बिना गर्भ धारण यहि काला ।।

गणनायक गुण ज्ञान निधाना ।
पूजित प्रथम रूप भगवाना ।।

अस कही अन्तर्धान रूप हवै ।
पालना पर बालक स्वरूप हवै ।।

बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना ।
लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना ।।

सकल मगन, सुखमंगल गावहिं ।
नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं ।।

शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं ।
सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं ।।

लखि अति आनन्द मंगल साजा ।
देखन भी आये शनि राजा ।।

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं ।
बालक, देखन चाहत नाहीं ।।

गिरिजा कछु मन भेद बढायो ।
उत्सव मोर, न शनि तुही भायो ।।
कहत लगे शनि, मन सकुचाई ।
का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई ।।

नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ ।
शनि सों बालक देखन कहयऊ ।।

पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा ।
बालक सिर उड़ि गयो अकाशा ।।

गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी ।
सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी ।।

हाहाकार मच्यौ कैलाशा ।
शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा ।।

तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो ।
काटी चक्र सो गज सिर लाये ।।

बालक के धड़ ऊपर धारयो ।
प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो ।।

नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे ।
प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे ।।

बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा ।
पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा ।।

चले षडानन, भरमि भुलाई ।
रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई ।।

चरण मातु-पितु के धर लीन्हें ।
तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें ।।

धनि गणेश कही शिव हिये हरषे ।
नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे ।।

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई ।
शेष सहसमुख सके न गाई ।।

मैं मतिहीन मलीन दुखारी ।
करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी ।।

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा ।
जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा ।।

अब प्रभु दया दीना पर कीजै ।
अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै ।।

।। दोहा ।।

श्री गणेशा यह चालीसा, पाठ करै कर ध्यान ।
नित नव मंगल गृह बसै, लहे जगत सन्मान ।।

सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश, ऋषि पंचमी दिनेश ।
पूरण चालीसा भयो, मंगल मूर्ती गणेश ।।

गणेश चालीसा क्या है?(What is Ganesh Chalisa in Hindi)

गणेश चालीसा(Ganesh Chalisa in Hindi) भगवान् श्री गणेश की एक स्तुति है जिससे भगवान् प्रसन्न होते है| मुख्य रूप से यह चालीसा अवध की भाषा अवधि में लिखी गयी है| इसमे चालीस चौपाई होने की वजह से इसे चालीसा कहा जाता है|

गणेश चालीसा के लाभ (Benefits of Ganesh Chalisa in Hindi)

भगवान् श्री गणेश को शास्त्र में सिद्धि और बुद्धि के दाता माना जाता है| माता लक्ष्मी के साथ भी उन्हें धन सम्बन्धी पूजा में पूजन कीया जाता है| गणेश चालीसा से भगवान् की पूजा करने से धन की समस्याओं से मुक्ति मिलती है|

मंत्रो में सिद्धि प्राप्त कराने के लिए भी गणेश जी की स्तुति काफी मदद रूप होती है|

विद्यार्थी के लिए नित्य गणेश चालीसा से पूजन करना विद्याअध्ययन के लिए काफी लाभ कारक है|

ज्योतिष में गणेश जी को केतु ग्रह के साथ जोड़कर देखा जाता है| केतु ग्रह की समस्याओं को दूर करने और केतु ग्रह की दशा में भी नित्य पाठ करने से ग्रह की समस्या दूर होती है|

गणेश चालीसा का पाठ कब करे|

गणेश जी के पूजन के लिए हर माह की अमावस्या की चोथ(4th Lunar day) काफी शुभ होता है| इस दिन की जाने वाली पूजा से गणेश भगवान् जल्द प्रसन्न होते है| चोथ के दिन लाल स्वच्छ वस्त्र पर गणेश जी की स्थापना कर पूजा करनी चाहिए| अच्छे मंत्रो और स्तुतुई जैसे की चालीसा से पूजा करने से गणेश जी जल्द ही प्रसन्न होते है|

Ganesh Chalisa in Hindi PDF

यहाँ पर हम आपको Ganesh chalisa in Hindi PDF दे रहे है| इसे Download करने के लिये निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे|

यह भी पढ़े

Ganesh Chalisa in Hindi image

ganesh chalisa in hindi image
Ganesh chalisa in Hindi

यहाँ पर हमने आपसे ganesh chalisa in hindi with meaning को शेयर किया है| यह गणेश चालीसा को आप पढ़ PDF में download भी कर सकते है| अगर आपको यह पसंद आये तो अधिक से अधिक लोगो के साथ यह सहरे अवश्य करे| Ganesh chalisa in Hindi

11 thoughts on “Ganesh Chalisa in Hindi with meaning Lyrics | PDF Download | गणेश चालीसा”

Leave a comment